Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कोरोना की फिर से दस्तक, इस देश में अलर्ट, जानें नये वेरिएंट के संकेत-बचाव

कोरोना के मामले एकबार फिर से ब्रिटेन में मिलने लगे हैं। यहां अस्पतालों की रिपोर्ट बता रही हैं कि संक्रमण दर काफी बढ़ गई है। इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि वहां कोरोना का नया वेरिएंट फैल रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।

जब भी वायरस की बात आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले कोरोना वायरस का नाम आता है। जाहिर है लोग इसे भुलाना चाहते हैं लेकिन इसका असर पूरी दुनिया पर ऐसा पड़ा था कि लोगों में आज भी खौफ है। कोविड-19 एक संक्रामक और जानलेवा वायरस था। हालांकि, अब इसके मामलों में कमी देखी गई है लेकिन एक देश हैं, जहां अचानक इसके मामलों में बढ़त देखी गई है। यह देश ब्रिटेन है, जहां कोरोना का नया वेरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर सुजैन वायली बताती हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। यह वेरिएंट तेजी से देश में फैल रहा है। यहां जानिए कोविड-19 के संकेतों और बचाव के उपायों के बारे में। ये भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित महिलाओं की सर्जरी के बाद भी बढ़ेगी उम्र

आंकड़े आए सामने

डॉक्टर वायली के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत में ब्रिटेन में कोरोना के केवल 2.2 % लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अप्रैल के फर्स्ट वीक में यह आंकड़ा बढ़कर 4.5% तक पहुंच गया। अस्पतालों में भर्ती मरीज भी 7% तक अधिक बढ़ चुके हैं। नए कोरोना वेरिएंट के कई कारण हो सकते हैं। रोग-प्रतिरोधक कम होना इसकी एक बड़ी वजह है क्योंकि लोग सर्दियों के मौसम में घर के अंदर रहा करते थे और बाहरी हवा के संपर्क से पूरी तरह दूर थे। इसमें मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर होने के साथ-साथ ठंड भी लगती हैं।

रिसर्च क्या कहती है?

वैज्ञानिकों के अनुसार, वायरस फैल रहा है लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि इस समय लगभग हर देश के पास वैक्सीन है। प्रोफेसर स्टीव ग्रिफिन के मुताबिक, वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता और सावधानियां बरतने की आदत भी लोगों के अंदर पहले से काफी बढ़ गई है। बूस्टर डोज का भी खास रोल है, इसलिए जिन लोगों ने इसे नहीं लिया है, तो वे जरूर इसकी बूस्टर डोज लगवा लें। ब्रिटेन में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के पीछे कारण यह है कि वहां टेस्टिंग तेजी से हो रही है और लोगों को हल्के शुरुआती लक्षण महसूस हो रहे हैं।

कोविड-19 के संकेत

  • बुखार या ठंड लगना।
  • सूखी खांसी होना।
  • सांस लेने में परेशानी होना।
  • गले में खराश होना।
  • सिरदर्द, बदन दर्द और मांसपेशियों में दर्द।
  • स्मेल न महसूस करना।

कोविड से बचाव के लिए क्या करें?

  • मास्क जरूर पहनें।
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाएं।
  • हाथों की सफाई रखें। सेनिटाइजर कैरी करें।
  • साफी पानी पिएं।
  • बाहर का खाना खाने से परहेज करें।

जरूरी बातें

  • अगर कोई सर्दी-खांसी या गले में दर्द महसूस कर रहा है, तो तुरंत खुद को आइसोलेट करें।
  • ऐसे लोग दूसरों के संपर्क में न आए और जांच करवाएं।
  • बच्चे, बूढ़े व गर्भवती महिलाएं इससे जल्दी संक्रमित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---