TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

सावधान! कहीं आप तो नहीं करते खट्टे फलों के साथ इन 6 Foods को खाने की गलती?

Foods to Avoid Consuming with Citrus Fruits: खट्टे फल सेहत के लिए सुपरफूड माने जाते हैं, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, अगर आप इन्हें अन्य फूड्स के साथ मिलाकर खाते हैं, तो इससे कई सेहत से जुड़ी समस्याएं होती हैं, आइए जानें। 

Image Credit: Freepik
Foods to Avoid Consuming with Citrus Fruits: जब बात ओवर ऑल हेल्थ को बनाए रखने की आती है, तो खट्टे फल आपकी डाइट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पौधों के कंपाउंड, फ्लेवोनोइड्स, फाइबर और कई अन्य छोटे-छोटे पोषक तत्वों से भरपूर, रोजाना रूप से खट्टे फलों का सेवन इम्युनिटी को बढ़ावा दे सकते हैं, दिल की सेहत को अच्छा रखते हैं और सूजन को कम कर सकते हैं। जबकि खट्टे फल अपने आप में ही सुपरफूड हैं, लेकिन इन्हें आप किसी अन्य के साथ मिलाकर खाते हैं, तो इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। कभी-कभी ये चीजें संहत को बहुत नुकसान करती हैं, कई बीमारियों का डर रहता है। शरीर में पित्त और कफ इंबैलेंस हो सकता है। खट्टे फल नेचुरली एसिडिक होते हैं, उनमें पित्त के हिट रेगुलेशन और कफ के वॉटर रेगुलेशन पर असर कर सकता है।

खट्टे फलों के साथ इन फूड्स का न करें सेवन 

ककड़ी और खरबूजा तरबूज, खरबूजा, खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और ये पित्त को प्रभावित करते हैं। इन्हें खट्टे फलों के साथ खाने से भारीपन, सूजन या हाइपरएसिडिटी हो सकती है। दही का सेवन  यह कफ और पित्त को बढ़ा सकता है। यह खून में ब्लड क्लॉट और पित्त को बढ़ाता है। खट्टे फलों के साथ-साथ अगर इन्हें भी बिना खाते हैं, तो ये स्किन पर गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं। दूध  दूध के साथ नमक और खट्टी चीजें मिलाने से खाना पचाना मुश्किल हो जाता है। इससे विषैले पदार्थ पैदा होते हैं, जो सिस्टम पर ज्यादा बोझ डाल सकते हैं और त्वचा संबंधी समस्याओं को बढ़ा  सकते हैं। गलत फूड कॉबिनेशन जिनसे करें बचाव, जानें इस Video में- लंबा उपवास रखना लंबा उपवास रखने से भूख पित्त बढ़ाती है, अगर आप रुक-रुक कर या किसी अन्य तरह से लंबा फास्ट करते हैं, तो खट्टे फलों से गलती से भी उपवास न तोड़ें। इसके बजाय ठंडक देने वाली सौंफ, जीरा, धनिया वाली गर्म हर्बल चाय का सेवन करें। ये भी पढ़ें- क्‍या आप भी माउथवॉश का यूज करते हैं?  मसालेदार भोजन  मसालेदार तीखे फूड प्रोडक्ट्स के साथ खट्टे फल इंटेस्टाइन में जलन पैदा कर सकते हैं, खासकर अगर आपकी इंटेस्टाइन सेंसिटिव है। यह लिवर पर भी असर डाल सकता है और लंबे समय में इसे कमजोर बना सकता है। नमकीन फूड प्रोडक्ट्स खट्टे फल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और नमकीन चीजें खाने से पेट पर दबाव डालते हैं और थका देते हैं। इस तरह आपके पेट में गर्मी और एसिडिटी बढ़ सकती हैं। खट्टे फलों को खाने के बाद किसी भी फूड्स का सेवन कम से कम 30 मिनट के अंतराल से करना चाहिए। अगर खट्टे फल एसिड बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं, तो उन्हें थोड़ी सी काली मिर्च और काले नमक के साथ सेवन करना चाहिए, इससे पित्त और कफ को बैलेंस करने में मदद मिलती है। Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.