Charity Pierce Death: चैरिटी पियर्स TLC के शो माई 600-एलबी लाइफ में नजर आई थीं. चैरिटी का वजन 800 पाउंड्स के करीब था और शो के दौरान उन्होंने 199 किलो तक वजन कम कर लिया था. चैरिटी का वजन उनके लिए जानलेवा बन गया था लेकिन वे जीना चाहती थीं और इसीलिए हिम्मत ना हारते हुए उन्होंने वजन घटाने के लिए जी-जान लगा दी. लेकिन, वजन घटाने के बाद भी हेल्थ कोंप्लिकेशंस के चलते 50 साल की उम्र में चैरिटी (Charity Pierce) जिंदगी से जंग हार गईं. जानिए, किस तरह चैरिटी ने इतना वजन कम किया और कौन सी दिक्कतें आखिर चैरिटी की मौत की वजह बनीं.
किस तरह घटाया 199 किलो वजन
वजन घटाने की जर्नी में चैरिटी की मुलाकात मशहूर सर्जन डॉ. यूनान नोजराडन से हुई थी. डॉक्टर के पास जब चैरिटी को लाया गया था तो वे स्ट्रेचर पर थीं. चैरिटी की इस हालत को देखकर डॉक्टर भी सन्न थे. इस समय चैरिटी खुद से टॉयलेट भी नहीं जा पाती थीं. चैरिटी को इस दौरान हॉस्पिटल में ही रखा गया जहां स्ट्रिक्ट मेडिकल देखरेख और कैलोरी डेफिसिट डाइट में रहने पर चैरिटी ने अस्पताल में ही 18 किलो वजन घटा लिया.
---विज्ञापन---
इसके बाद चैरिटी की बायपास सर्जरी की गई. इस सर्जरी के सफल होने के बाद चैरिटी का वजन तेजी से कम होने लगा. लेकिन, इस समय के आस-पास ही चैरिटी की मां की मृत्यु हुई और इस भावनात्मक कमजोरी में चैरिटी ने एकबार फिर बेसुध खाना शुरू कर दिया. इस तरह बिना सोचे-समझे खाने की आदत से चैरिटी का वजन एकबार फिर बढ़ने लगा.
---विज्ञापन---
हुई स्किन रिमूवल सर्जरी
चैरिटी ने खुद को संभाला और एकबार फिर वेट लॉस जर्नी शुरू की. इस दौरान चैरिटी स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज फॉलो कर रही थीं. लगातार वजन घटने लगा तो चैरिटी को स्किन रिमूवल सर्जरी की मंजूरी मिल गई. इस सर्जरी के पूरा होने के बाद चैरिटी का वजन 225 किलो के करीब रह गया.
इसके बाद चैरिटी हॉस्पिटल केयर में रहीं. साल 2020 में चैरिटी को किडनी कैंसर हुआ था जिसके बाद उनकी एक किडनी भी निकालनी पड़ी लेकिन फिर भी चैरिटी ने हिम्मत नहीं हारी. लेकिन, अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रहीं चैरिटी आखिर में 50 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हार गईं और दुनिया को अलविदा कह गईं.
बहुत ज्यादा वजन घटाने पर क्या होता है
एकसाथ बहुत ज्यादा वजन घटाने पर व्यक्ति के पूरे शरीर की त्वचा लटकने लगती है जिसके बाद उसे स्किन रिमूवर सर्जरी की जरूरत पड़ती है. मैसिव फैट लॉस (Massive Fat Loss) से व्यक्ति का फैट लॉस ही नहीं बल्कि मसल मास लॉस भी होता है. इसके अलावा, लोगों को अचानक पहले से ज्यादा ठंड लगने लगती हैं शरीर में अलग-अलग पोषक तत्वों की कमी हो सकती है और लॉन्ग टर्म मेंटेनेंस चैलेंजेस आने लगते हैं. बहुत ज्यादा वजन घटाने पर व्यक्ति की मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है. ज्यादातर मामलों में मेंटल हेल्थ बेहतर होती देखी जाती है.
यह भी पढ़ें – फेफड़े खराब होने के क्या कारण हैं? ये 5 आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके फेफड़ों की सेहत
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.