TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

निप्पल से डिस्चार्ज, यूरिन में खून, कहीं कैंसर तो नहीं? महिलाएं और पुरुष लक्षण देखें, खुद पहचानें

Cancer: कैंसर शरीर के अलग-अलग टिश्यू पर असर कर सकता है, जिससे कई प्रकार के संकेत और लक्षण पैदा हो सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 27, 2023 18:26
Share :
Image Credit: Freepik

Cancer:  बीमारियों को कंट्रोल  और सीडीसी के विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, 2016 में यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण था। इस लेख में के जरिए महिलाओं, पुरुषों और कैंसर के प्रकार के लिए असामान्य कैंसर के संकेतों पर चर्चा करते हैं।

महिलाओं में कैंसर के संकेत

ब्रेस्ट में चेंज होना 

ब्रेस्ट कैंसर अक्सर स्तन के टिश्यू में परिवर्तन का कारण बनता है, इसलिए महिलाओं के लिए अपने स्तनों के आकार और बनावट की जानकारी होनी चाहिए।

ब्रेस्ट में होने वाले बदलाव  

  • ब्रेस्ट की त्वचा पर गड्ढे पड़ना या सिकुड़न होना
  • निपल से डिस्चार्ज
  • ब्रेस्ट की त्वचा पर सूजन
  • ब्रेस्ट के आकार में परिवर्तन

अगर महिलाओं को अपने ब्रेस्ट में कोई बदलाव नज़र आता है तो उन्हें हेल्थ केयर प्रोवाइडर से बात करनी चाहिए। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की सलाह है कि 40 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जांच के लिए नियमित मैमोग्राम कराना चाहिए।

पीरियड के बीच वजाइना से ब्लीडिंग होना 

जो महिलाएं नियमित पीरियड का अनुभव करती हैं, वे अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर से परामर्श कर सकती हैं यदि उन्हें अपने सामान्य चक्र के बाहर वजाइना से ब्लीडिंग का अनुभव होता है। अनियमित ब्लीडिंग सर्वाइकल कैंसर का संकेत दे सकता है। जो महिलाएं मेनोपॉज से गुजर चुकी हैं, उन्हें योनि से ब्लीडिंग होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

ये कुछ लक्षण हैं 

  • बुखार
  • पेट दर्द
  • चक्कर आना
  • थकान
  • मांसपेशियों में दर्द
  • भारी ब्लीडिंग होना

पुरुषों में कैंसर के चेतावनी संकेत

टेस्टिकुलर लोब्स (Testicular Lobes)

वैसे पुरुषों में टेस्टिकुलर कैंसर दुर्लभ है, दुनिया भर में नए निदान की दर बढ़ रही है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी का अनुमान है कि 2019 में अमेरिका में लगभग 9,560 लोगों को टेस्टिकुलर कैंसर का निदान मिला है।

टेस्टिकुलर कैंसर के लक्षण 

  • अंडकोष (Testicles) में सूजन
  • अंडकोश में भारीपन महसूस होना
  • कमर में दर्द
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • आंत्र परिवर्तन (Bowel Changes)

बॉवेल में लगातार चेंज रेक्टम के कैंसर का संकेत दे सकता है, जिसे लोग आमतौर पर कोलोरेक्टल कैंसर के रूप में जानते हैं।

कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण

  • पतले स्टूल
  • वजन कम होना
  • थकान
  • एनीमिया
  • गैस या सूजन

मलाशय से ब्लीडिंग (Rectal bleeding)

कोलोरेक्टल कैंसर पाचन में ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। मल में खून दिखाई दे सकता है या अधिक गहरा दिखाई दे सकता है। मलाशय से ब्लीडिंग या मल में खून आने का मतलब ये नहीं है कि व्यक्ति को कैंसर है। बवासीर, अल्सर सभी ब्लीडिंग का कारण बन सकते हैं। हालांकि, पुरुषों को इस लक्षण को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

यूरिन समस्या

  • पेशाब में परिवर्तन प्रोस्टेट और यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर दोनों का एक लक्षण है।
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • यूरिनरी ब्लैडर को खाली करने में कठिनाई
  • यूरिन में खून आना

अलग-अलग कैंसरों के लिए चेतावनी संकेत

  • स्किन कैंसर
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • लंग कैंसर
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • लिवर कैंसर
  • ल्यूकेमिया
  • नॉन-हॉजकिन-लिंफोमा

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए 

कैंसर के शुरूआती रूपों में ध्यान देने योग्य लक्षण नहीं हो सकते हैं। हालांकि, लोगों को मेडिकल हेल्प पाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। जल्दी उपचार लेना चाहिए। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का सुझाव है कि लक्षण 2 सप्ताह से अधिक समय तक बने रहें तो लोगों को डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Oct 27, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version