Excessive burping: सोचिए जरा, आप किसी अपने के साथ कोई पार्टी को एंजॉय कर रहे हैं। बढ़िया चिल करने वाला माहौल बन चुका है। और तभी आपको कुछ पीने का मन हुआ और पीते ही कानों में एक ऐसी आवाज आती है जिसे आपने सोचा न हो। जी हां, हम बात कर रहे हैं कुछ भी खाने-पीने के बाद डकार आने की। वैसे डकार आना कोई गलत बात नहीं है। लेकिन अगर डकार आपको लगातार आ रही है तो ये कोई जरूरी नहीं है कि वह अपने खान-पान में बदलाव करे।
क्यों आती है डकार?
खाना या कुछ भी चीजें खाने के बाद डकार आना एक सामान्य क्रिया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को डकार आती ही है। लेकिन किसी को दिनभर या लगातार डकारें आ रही हैं तो यह गंभीर बीमारी का सिग्नल है। डकार को हम एसिड रिफ्लक्स के नाम से भी जानते हैं। यह नेचुरल प्रोसेस है, जिससे पेट में बनने वाली गैस मुंह के जरिए निकल जाती है। इसके अलावा पाचन के साथ गैस को दूर करने में भी मदद करता है। लेकिन बार-बार आना गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है।
---विज्ञापन---
कुछ जानकारों का कहना है कि हर बार या लगातार डाकर आना कैंसर से जुड़ा हो सकता है। जब किसी को डकार आती है और जब वहठीक से न खाना न खा पाएं तो केंसर का खतरा बढ़ता है। इस मामले में लोगों को दर्द, सूजन, वजन कम, बुखार,पाचन जैसी दिक्कतें होती हैं। ज्यादा डकार के साथ अगर ये लक्षण दिखें तो कैंसर के संकेत हो सकते हैं, जैसे स्टमक कैंसर, इसोफेजियल कैंसर, पैंक्रियाज का कैंसर। यदि आपको डकार के अलावा कुछ अलग ही लक्षणों का अनुभव हो, तो ध्यान दें और जल्दी डॉक्टर से मिलें। हालांकि, अन्य लक्षणों के साथ होने वाली डकार, जिनमें गैस्ट्रिक (पेट) का कैंसर, एसोफैगल कैंसर(आहार नली कैंसर से ग्रस्त) और पेनक्रियाज का कैंसर शामिल हैं।
---विज्ञापन---
डकार आने के कारण
- खाते समय बात करना
- जल्द-जल्दी खाने को खाना
- चाय या कॉफ़ी को सुड़क कर पीना
- स्ट्रॉ की हेल्प से पेय पदार्थ का सेवन
- बॉटल से गर्दन ऊपर कर पानी पीना
- च्युंगम चबाना, धूम्रपान अधिक करना
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
(Zolpidem)