बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के संकेत
मतली और वोमिटिंग आना
जबकि ये लक्षण फ्लू जैसी सामान्य बीमारियों की नकल कर सकते हैं, इनका बने रहना, खासकर जब सिरदर्द के साथ, ब्रेन ट्यूमर से जुड़े बढ़े हुए इंट्राकोरोनल प्रेशर का संकेत हो सकता है।लगातार सिरदर्द होना
ब्रेन ट्यूमर वाले बच्चों को अक्सर सिरदर्द महसूस हो सकता है, खासकर अगर यह सुबह के समय होता है। लगातार और बिगड़ते सिरदर्द के लिए तुरंत डॉक्टर से मिलें।बोलने, देखने और सुनने में परेशानी
बच्चों में अलग-अलग संवेदी दोष, जैसे देखने या सुनने की हानि, साथ ही बोलने में परेशानी हो सकती है। माता-पिता को ऐसे किसी भी लक्षण को देखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।बैलेंस की समस्या होना और व्यवहार में बदलाव
ब्रेन स्टेम के पास ट्यूमर शरीर के बैलेंस में बाधा कर सकता है, जिससे प्रभावित बच्चों में इंबैलेंस की समस्या हो सकती है। बच्चे के व्यवहार में बदलाव, जिसमें मूड स्विंग, एक्टिविटी से दूर रहना, चिड़चिड़ापन शामिल है।अटैक आना
ब्रेन ट्यूमर, खासतौर से ब्रेन की लेयर पर मौजूद ट्यूमर, प्रभावित बच्चों में अटैक को ट्रिगर कर सकते हैं। इसलिए सही समय पर संकेत की पहचान करके इलाज लेना जरूरी है। ये भी पढ़ें- चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाते आ रहा पेशाब? तो ये हो सकती है वजह, जानें इलाजDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।