सिर्फ जायका ही नहीं, सेहत के लिए भी जबरदस्त है काली मिर्च, दिमाग रहेगा तंदुरुस्त
black pepper,
Black Pepper Benefits: काली मिर्च... ये एक हमारे घरों की रसोई का एक ऐसा मसाला है, जिसे तरह-तरह के व्यंजनों को जायकेदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन काली मिर्च महज एक मसाला नहीं है, बल्कि एक औषधि है। इसमें पाए जाने वाला पिपेरिन तत्व हमारे शरीर और दिमाग के लिए बेहद जरूरी और खास है। साथ ही काली मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गठिया, डायबटीज, कैंसर और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से बचाते हैं। काली मिर्च खाने से शरीर में गर्मी आती है, जिससे सर्दी और जुखाम जैसे संक्रमण भी दूर रहते हैं।
कई बार मीडिया रिपोर्ट्स और डॉक्टरों द्वारा काली मिर्च के फायदे बताए जाते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने बताया कि काली मिर्च के पाइपर नाइग्रम के प्रमुख अल्कलॉइड तत्व यानी पिपेरिन मस्तिष्क की मजबूती और सक्रियता बढ़ाने के लिए काम करते हैं। इतना ही नहीं काली मिर्च पोषक तत्वों को शरीर के सभी जरूरी अंगों में पहुंचाने का काम करती है। इसके कारण हमारे शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं।
काली मिर्च के अनेक फायदे
- टेस्ट में सुधार
- खांसी और जुकाम के लिए बेस्ट
- जोड़ों में सूजन को कम करता है
- विषैले पदार्थ खत्म करता है
- पाचन में सुधार
- एलर्जी में राहत
- कोलेस्ट्रॉल, शुगर और ब्लड प्रेशर में राहत
ये भी पढ़ें- 6 टिप्स आजमाएं, वायरल इन्फेक्शन को दूर भगाएं…लक्षण दिखते ही सतर्क हो जाएं
काली मिर्च का सेवन कैसे करना चाहिए
- सुबह खाली पेट चबा सकते हैं ।
- इम्युनिटी और सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए थोड़ी सी हल्दी और शहद मिलाकर लें, फायदा मिलेगा ।
- अच्छी नींद के लिए रात को सोने से पहले दूध में एक चुटकी मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.