TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Liver से जुड़ी इस बीमारी को ना करें इग्नोर, पेट में भर देता है पानी!

Ascites symptoms: लिवर एक ऐसा अंग है अगर ठीक से काम न करे तो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। क्योंकि सब जानते हैं लिवर का क्या काम होता है। लिवर गंदगी को डिटॉक्स कर और फिर शरीर के दूसरे अंगों के काम में सर्पोट मिलता है। लेकिन, जब लिवर ठीक से काम […]

Ascites problems
Ascites symptoms: लिवर एक ऐसा अंग है अगर ठीक से काम न करे तो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। क्योंकि सब जानते हैं लिवर का क्या काम होता है। लिवर गंदगी को डिटॉक्स कर और फिर शरीर के दूसरे अंगों के काम में सर्पोट मिलता है। लेकिन, जब लिवर ठीक से काम नहीं करता तो बॉडी में बाइल जूस (वसा को शरीर में तोड़ना) बढ़ने लगता है। और ये बाद में जाकर गंभीर रूप से बीमार करता है। ऐसी ही एक परेशानी है पेट में पानी भर जाने की है जिसे एसाइटिस (Ascites) कहते हैं और ये लिवर की खराब होने से जुड़ा हुआ है। पेट में पानी भरने की इस बीमारी को जलोदर कहते हैं और मेडिकल भाषा में एसाइटिस कहा जाता है। इसमें पेट में पानी जमा होने के साथ साथ इतना बढ़ जाता है कि मरीज को चलने-फिरने में दिक्कत होती है। ये बीमारी पीलिया के कारण भी होती है।

पेट में पानी भरने के लक्षण

  • पेट में सूजन
  • वजन का बढ़ना
  • भारीपन
  • उल्टी
  • नीचे पैरों में सूजन
  • सांस लेने में परेशानी
  • भूख न लगना
  • मल में खून
ये भी पढ़ें- ये संकेत बताते हैं नसें हो रहीं ब्लॉक! तुरंत पहचानें ये गंभीर लक्षण

कारण

  • हॉर्मोन में बदलाव
  • अधिक नमक का सेवन
  • लिवर सिरोसिस इसका आम कारण माना जाता है।

हेप्टिक एसाइटिस से बचाव

पेट में पानी भरने की इस बीमारी के लिए सबसे पहले अपने खानपान और जीवनशैली को अच्छा बनाएं, ताकि लिवर हेल्दी रहे। अगर पीलिया हो जाता है, तो पहले ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए। शराब का सेवन कम करें। क्योंकि पेट में पानी का जमा होना एक तरह से संक्रमण कर सकता है। Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---