TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘हम नहीं डरते…सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता’ राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है। पत्रकारों के सवाल के जवाब […]

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। उनको जो करना है, कर लें। वो सोचते हैं कि दबाव डालकर हमें चुप किया जा सकता है। लेकिन हम पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे। मोदी और शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं। वह हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि हम पर थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा लेंगे लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं। गौरतलब है कि ईडी ने यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया है। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है। कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा। यंग इंडियन का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हुए थे। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को पुलिस ने घेर लिया था।  


Topics:

---विज्ञापन---