Virat Kohli IND vs ENG: क्या विराट कोहली ने छोड़ी पूरी टेस्ट सीरीज? टीम इंडिया के ऐलान पर क्यों फंसा पेंच
Virat Kohli Comeback India vs England Test Series Suspense Team India Squad Announcement (Image- News 24)
Virat Kohli India vs England Test Series: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हैं। फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि विराट की वापसी कब होगी। विराट की वापसी पर अटकलें तब और तेज हुईं जब शनिवार को उनके सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने लाइव वीडियो में एक बड़ा अपडेट दिया। एबी डिविलियर्स ने बताया था कि विराट इस वक्त अपने परिवार के साथ हैं और जल्द ही वह दूसरे बच्चे के पिता भी बनने वाले हैं। हालांकि, विराट, अनुष्का व बीसीसीआई द्वारा इस पर चुप्पी रखी जा रही थी। पर डिविलियर्स ने सबके सामने राज खोला और बताया कि उन्होंने फोन पर विराट से क्या बात की। इसके बाद अब सवाल ऐसे भी उठ रहे हैं क्या विराट कोहली ने पूरी टेस्ट सीरीज छोड़ दी है?
क्यों पंच रहा टीम की घोषणा पर पेंच?
दरअसल विराट कोहली ने पर्सनल रीजन देकर ही पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उनके पर्सनल रीजन को लेकर प्राइवेसी बरकरार रखने की बात कही थी। अब नाया अपडेट जो आ रहा है उस मुताबिक विराट भारत में ही नहीं हैं। वहीं यह भी साफ नहीं है कि वह बचे हुए तीन टेस्ट में लौटेंगे या नहीं।
[videopress apb26xmv]
अभी टीम इंडिया का भी बचे हुए तीन मैचों के लिए स्क्वॉड जारी होना है। लेकिन अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है और संभवत: विराट की मौजूदगी पर सस्पेंस के कारण ही इसको लेकर पेंच फंस रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट के बाद टीम की घोषणा की जा सकती है।
कब होगा टीम का ऐलान?
अभी हालांकि टीम के ऐलान की तारीख तय नहीं है लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि दूसरा टेस्ट कब खत्म होता है। 2 से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में यह मैच खेला जाना है। उम्मीद यह की जा रही है कि 6 तारीख के बाद ही टीम का ऐलान हो सकता है। क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में करीब 8-9 दिन का गैप है। यही कारण है कि बोर्ड के पास भी समय है। 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। उसके बाद 23 से 27 फरवरी तक रांची में चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ गिल की ‘शुभ’ फिफ्टी, 13 पारियों में लगाया पहला अर्धशतक
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : तीसरे टेस्ट में सरफराज खान की होगी एंट्री? श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म बन सकता है कारण
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.