T20 World Cup 2024:भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज अब खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज थी। इस सीरीज में बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, जिसको कई खिलाड़ियों ने दोनों हाथों से भुनाया।
इस सीरीज से पहले जानकारी सामने आई थी कि अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान के साथ खेली गई सीरीज में जो-जो भारतीय खिलाड़ी खेले हैं उनमे से अब टी20 विश्व कप 2024 की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
रिंकू-बिश्नोई की जगह पक्की, आवेश के लिए खतरा!
अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया है। जहां एक तरफ रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीता हैं तो वहीं रवि बिश्नोई ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान खीचा हैं। सीरीज के आखिरी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: वेस्टइंडीज पर मंडराया हार का खतरा, शमर जोसेफ ने गेंदबाजी से जीता दिल
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिंकू सिंह चौके-छक्के बरसाए। इस मैच में रिंकू ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ मैच में रवि बिश्नोई ने दूसरे सुपरओवर में दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। अब इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप 2024 में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया। तीसरे मैच में आवेश खान की अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए थे। जिसके बाद अब टी20 विश्व कप 2024 में आवेश खान को टीम इंडिया में मौका मिलने के चांस काफी कम माने जा रहे हैं।