आईपीएल 2024 से भी बाहर हैं शमी
इससे पहले शमी आईपीएल 2024 से भी बाहर हैं। वह पूरे इस सीजन से बाहर हैं। उनको लेकर फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने बताया था कि शमी पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं। उनके जाने से गुजरात की टीम को झटका लगा था। वहीं अब टीम इंडिया को भी टी20 वर्ल्ड कप में झटका लग सकता है। मोहम्मद शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। अब उनका टी20 वर्ल्ड कप में ना होना टीम को बड़ा झटका दे सकता है। यह भी पढ़ें- IPL 2024: सरफराज खान की उम्मीदें खत्म! क्या अब नहीं खेल पाएंगे आईपीएल?वर्ल्ड कप के बाद से हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 11 में से सिर्फ 7 मैच ही खेले थे। लेकिन फिर भी 24 विकेटों के साथ वह टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर थे। उन्होंने उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में विदेश में उन्होंने अपने पैर की सर्जरी भी करवाई थी। उनके एंकल में चोट की जानकारी मिली थी। अब वह आईसीसी के आगामी इवेंट से बाहर रह सकते हैं।यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या बदल जाएगा RCB के मैच का शेड्यूल? बैंगलोर से सामने आई बड़ी समस्या
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---