TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Srinagar: मुगल गार्डन के बाहर ग्रेनेड हमला, चार घायल

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर घाटी में श्रीनगर के निशात इलाके में मुगल गार्डन के बाहर रविवार देर शाम ग्रेनेड विस्फोट हुआ है। खबर लिखे जाने तक विस्फोट में करीब चार लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निशात में पार्किंग स्थल पर कम तीव्रता वाला रहस्यमय विस्फोट हुआ है। इस […]

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर घाटी में श्रीनगर के निशात इलाके में मुगल गार्डन के बाहर रविवार देर शाम ग्रेनेड विस्फोट हुआ है। खबर लिखे जाने तक विस्फोट में करीब चार लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निशात में पार्किंग स्थल पर कम तीव्रता वाला रहस्यमय विस्फोट हुआ है। इस घटना में एक ऑटो चालक के हाथ में समेत चार लोगों को चोटें लगी हैं। इससे पहले 15 अगस्त को बड़गाम व श्रीनगर,पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर ग्रेनेड से हमला किया था। नियंत्रण कक्षा के बाहर हमले में  जम्मू कश्मीर पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया है। वहीं, इस घटना से कुछ घंटे पहले ही आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका है। जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया। इससे पहले 9 अगस्त को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। हमले में सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों के घायल हुए थे। वहीं, 8 अगस्त को आतंकियों ने कश्मीर संभाग में जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। इससे एक दिन पहले रात में बांदीपोरा में दहशतगर्दों ने गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया था।


Topics: