TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Shrikant Tyagi: श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली टीम को दो लाख इनाम

विमल कौशिक, नोएडा: नोएडा ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दो लाख रुपए इनाम में दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक एसीएस होम अवनीश अवस्थी की ओर से एक लाख रुपए इनाम और एक लाख रुपए का इनाम डीजीपी डीएस चौहान द्वारा दिया […]

विमल कौशिक, नोएडा: नोएडा ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दो लाख रुपए इनाम में दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक एसीएस होम अवनीश अवस्थी की ओर से एक लाख रुपए इनाम और एक लाख रुपए का इनाम डीजीपी डीएस चौहान द्वारा दिया जाएगा। इससे पहले श्रीकांत त्यागी को सूरजपुर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया था कि उसे पकड़ाना एक चैलेंजिंग टास्क था। सोसाइटी का यह विवाद तीन साल पहले शुरू हुआ था उन्होंने कहा कि सोसायटी के एक कॉमन एरिया है। इसे कौन इस्तेमाल करे इस पर दोनों पक्षों में विवाद था। पुलिस के अनुसार त्यागी अपनी वीडियो वायरल होने के बाद फिर मेरठ, फिर हरिद्वार और ऋषिकेश भाग गया। दिल्ली एयरपोर्ट से वह मेरठ गया। वहां रात गुजारी फिर शनिवार को हरिद्वार और आगे ऋषिकेश गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार इसका पीछा कर रही थी। आरोपी ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत का रूट लिया। लोकेशन बदलता रहा।


Topics:

---विज्ञापन---