TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

शिखर धवन ने मोहम्मद रिजवान के लिए मजे, शॉर्ट रन लेने पर ट्रोल हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

Shikhar Dhwan Reaction Mohammad Rizwan Short Run: मोहम्मद रिजवान ने लिया शॉर्ट रन तो शिखर धवन ने सिए रिजवान के मजे।

मोहम्मद रिजवान ने लिया शॉर्ट रन Image Credit: Social Media
Shikhar Dhawan Reaction Mohammad Rizwan Short Run: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक इस सीरीज के चार मैच हो चुके हैं सभी 4 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। पाकिस्तान टीम पहले ही ये सीरीज गवां चुकी है। सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार 19 जनवरी को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज को मोहम्मद रिजवान को शॉर्ट लेना भारी पड़ गया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर रिजवान का काफी मजाक भी उड़ रहा है।

शिखर धवन ने उड़ाया रिजवान का मजाक

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे मैच में पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक मजेदार वाकया सामने आया। दरअसल जब रिजवान ने शॉट खेला तो उनके हाथ से बल्ला छूट गया। जिसके बाद रिजवान रन लेने दौड़े। इस दौरान मोहम्मद रिजवान को ग्लव्स से रन को पूरा करते हुए देखा गया। हालांकि रिजवान ने ग्लव्स से रन पूरा करने की कोशिश तो की लेकिन कर नहीं पाए। उनकी ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। मोहम्मद रिजवान के शॉर्ट रन लेने पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी मजे लिए। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर रिजवान की शॉर्ट रन लेते हुए तस्वीर शेयर करके लिखा कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी। इसके साथ धवन ने एक हसने वाला इमोजी भी शेयर किया। ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत को अब रिकवरी के लिए विदेश भेजेगी BCCI, क्या पूरी तरह ठीक हैं खिलाड़ी?

7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

टी20 सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 90 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेरियल मिचेल ने 72 और ग्लेन फिलिप्स ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीरज में अब न्यूजीलैंड ने 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.