TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Sharad Purnima 2025: आज शाम इस तरह बनाएं खीर, इतनी स्वादिष्ट बनेगी कि लोग मांगेंगे एक और कटोरी

Sharad Purnima Recipe: आज यानी 6 अक्टूबर सोमवार को शरद पूर्णिमा का दिन है. इस दिन बहुत से लोग खीर बनाकर चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे रखकर कुछ समय के लिए ठंडा करते हैं, फिर सभी को ये प्रसाद बांटते हैं. अगर आप भी आज शाम को टेस्टी और क्रीमी खीर बनाना चाहते हैं आइए जानते हैं बढ़िया सी रेसिपी जिसे फॉलो करके आप भी यम्मी खीर बना सकते हैं.

चावल की खीर से मनाएं शरद पूर्णिमा, जानें इसे स्वादिष्ट बनाने का तरीका. Image Source Freepik

Sharad Purnima Kheer Recipe: ऐसे तो शरद पूर्णिमा हर साल आती है. बहुत से लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा इस दिन अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है. इसके साथ ही लोग इस दिन चावल या मखाने की खीर बनाते हैं और रात में चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं, ताकि चंद्रमा के गुण इस खीर में समाहित हो जाएं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि आज की शाम चंद्रमा आने से पहले खीर को किस नए और टेस्टी (Tasty Kheer) तरीके से बनाएं तो आइए जानते हैं चावल वाली खीर की रेसिपी के बारे में, जिसे आप बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रख सकते हैं, साथ ही सभी को टेस्टी चावल की खीर खिला सकते हैं, जिसे खाते ही सभी आपकी तारीफ करने लगेंगे.

शरद पूर्णिमा स्पेशल क्रीमी चावल की खीर | Sharad Purnima Special Chawal Kheer

आवश्यक सामग्री

  • फुल क्रीम दूध - 1 लीटर
  • बासमती चावल (धुले और भिगोए हुए) - 1/4 कप
  • चीनी - 1/2 कप (स्वाद अनुसार)
  • इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
  • केसर - 5-6 धागे (गर्म दूध में भिगोए हुए)
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता) 2-3 चम्मच
  • घी - 1 चम्मच

इस तरह बनाएं चावल की खीर

आज की शरद पूर्णिमा की शाम आप इस तरह चावल की खीर तैयार कर सकते हैं. जिसके लिए आप सबसे पहले चावलों को धोकर 20-30 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद पानी निकाल दें. अब एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबालने रखें. जब दूध उबलने लगे, तो आंच धीमी कर दें और दूध को लगातार चलाते हुए पकाएं. अब भिगोए हुए चावल दूध में डालें. धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए चावल को नरम होने तक पकाएं लगभग 30-35 मिनट . बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे से ना जले. जब चावल अच्छी तरह गल जाएं और खीर गाढ़ी हो जाए, तब उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें. 5-7 मिनट और पकाएं ताकि चीनी पूरी तरह से खीर में घुल जाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Sharad Purnima 2025 Wishes: शरद पूर्णिमा पर सभी को दीजिए शुभकामनाएं, भेजिए यहां दिए खास संदेश

---विज्ञापन---

अब इसमें भीगे हुए केसर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें. अगर आपके पास केसर नहीं है तो रहने दें. बस ड्राई फ्रूट्स डाल दें. अब खीर को 2 मिनट तक और पकाएं. बस इस तरह से आपकी चावल की खीर रेड़ी हो जाएगी

आप इसको चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे रखकर कुछ समय के लिए ठंडा करें. इसके साथ ही चंद्रमा के सारे गुण खीर में आने दें. इसके बाद आप इसको पूरे परिवार के साथ मिलकर खाएं और इस पावन दिन का आनंद लें.

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: आज शरद पूर्णिमा की रात से जागेगा 12 राशियों का भाग्य, पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय


Topics:

---विज्ञापन---