Senuran Muthusamy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है. हालांकि, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. भारतीय टीम की चिंताएं प्रोटियाज टीम के एक अकेले खिलाड़ी ने बढ़ाई है, जो इस समय गजब की फॉर्म से गुजर रहा है. 7 टेस्ट मैचों की अपने करियर में यह गेंदबाज 22 विकेट निकाल चुका है.
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की धरती पर टीम की लाज बचाई थी. आईसीसी ने भी साउथ अफ्रीका के 31 वर्षीय प्लेयर का लोहा माना है और उन्हें खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है. यह खिलाड़ी हैं सेनुरन मुथुसामी.
---विज्ञापन---
मुथुसामी का रहा जलवा
सेनुरन मुथुसामी का प्रदर्शन अक्टूबर महीने में कमाल का रहा. पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मुथुसामी ने 53 की औसत से खेलते हुए 106 रन ठोके थे. प्रोटियाज टीम के खिलाड़ी ने बल्ले से तो योगदान दिया ही था इसके साथ ही गेंद से भी खूब कहर बरपाया था. उन्होंने कुल 11 विकेट अपनी झोली में डाले थे और उनका बॉलिंग औसत 18.36 का रहा था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: CSK छोड़ने के लिए Ravindra Jadeja ने रखी अब नई शर्त! ऐसा होने पर ही राजस्थान के खेमे में होंगे शामिल
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली हार के बावजूद मुथुसामी ने 11 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने बल्ले से 89 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. मुथुसामी को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने अक्टूबर महीने का बेस्ट प्लेयर चुना है और उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है.
मुथुसामी होंगे टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा
सेनुरन मुथुसामी भारत की सरजमीं पर भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. इंडियंस कंडिशंस में उनकी घूमती गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा कर सकती हैं. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और इसी कारण मुथुसामी का जादू सिर चढ़कर बोल सकता है. वहीं, वह बल्ले से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं.