Ravindra Jadeja Controversy: ‘ये पार्टी मैटर है फैमिली प्रॉब्लम नहीं,’ जडेजा के पिता का एक और वीडियो वायरल
Ravindra Jadeja Controversy Father Anirudh Old Video Viral Calling Party Matter no Family Problem (Image- X)
Ravindra Jadeja Controversy Father Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 9 फरवरी शुक्रवार की सुबह नए विवादों में फंस गए। उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का एक इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो गया जिसमें उन्होंने अपने बेटे और बहु के साथ रिश्ते खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर ने भी रिएक्ट किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया। जडेजा के पिता ने कहा था कि दोनों के बीच 2016 के बाद से रिश्ते खराब हैं और वह अकेले रहते हैं। इसी बीच जडेजा के पिता अनिरुद्ध का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह पिछले साल मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं।
'ये पार्टी मैटर है फैमिली प्रॉब्लम नहीं'
रवींद्र जडेजा के पिता इस पुराने वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये पार्टी का मैटर अलग है और फैमिली का कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। यह वीडियो उस दौरान का है जब रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा चुनाव लड़ने जा रही थीं। उस दौरान इस वीडियो में उन्होंने कहा,'मैं वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हूं और पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैं पार्टी के लिए ही बोलूंगा। ये बात वो (रवींद्र जडेजा) भी समझता है। ये पार्टी का मैटर है बाकी फैमिली में प्रॉब्लम नहीं है।' यह वीडियो ट्विटर पर न्यूज 24 द्वारा शेयर किया गया था।
अब इस वीडियो में पिता अनिरुद्ध का कहना है फैमिली प्रॉब्लम नहीं है। अचानक जो नया इंटरव्यू है उसमें वह बोल रहे हैं कि 2016 में जब से जडेजा की शादी हुई तो रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने जो जवाब दिया है उन्होंने कहा कि यह स्क्रिप्टेड इंटरव्यू है। उन्होंने बताया कि यह एक पक्ष की बात है। उन्होंने हमारी गॉड मदर का अपमान किया है। मेरे पास भी कई बातें बोलने के लिए हैं जो मैं सार्वजनिक तौर पर नहीं बोलूंगा। इन सभी के बीच अनिरुद्ध जडेजा के पुराने वीडियो ने इस मामले को और उलझा दिया।
आखिर क्या है सच?
इस पूरे मामले का आखिर सच क्या है ये तो खुद जडेजा और उनका परिवार ही जानता होगा। लेकिन पिछले साल का जो अनिरुद्ध जडेजा का वीडियो वायरल हुआ है, उसे देख यह सवाल तो खड़ा हो रहा है कि एक साल पहले जब सब सही था जैसा उन्होंने कहा। वहीं अब अचानक इस नए इंटरव्यू में वह कह रहे हैं कि 2016 से जबसे रिवाबा आईं रिश्ते टूट गए। रिवाबा ने दोनों को अलग कर दिया, ऐसे कई बयान उन्होंने दिए। अभी इस मामले में आगे और कई अपडेट आने वाले हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में सच क्या है उस पर से पर्दा हट पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें- IND-ENG टेस्ट सीरीज के बीच विवाद में रवींद्र जडेजा, खुद पिता ने खोली बल्लेबाज की पोल
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja Reaction: पिता के विवादित बयान पर रवींद्र जडेजा का जवाब, जानें बल्लेबाज ने क्या कहा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.