पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनना चाहती है
PM Narendra Modi Jagdalpur Speech Update
PM Narendra Modi Jagdalpur Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां सबसे पहले जगदलपुर एयरपोर्ट से से मां दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने बस्तर में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब देखकर लग रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। पीएम ने कहा कि आपका जो आशीर्वाद मिल रहा है उसका कर्ज में दिन-रात मेहनत करके चुकाउंगा। कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में प्रदेश को नरक बना दिया है। कांग्रेस के मंत्रियों के भ्रष्टाचार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया। हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में है। कभी-कभी तो लगता है राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच हत्याओं में स्पर्धा चल रही है। छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टर और बैनरों में दिखता है या फिर कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है।
कांग्रेस वाले आकंठ भ्रष्टाचारी है
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार देश में आकांशी जिला कार्यक्रम चला रही है। बस्तर संभाग के भी अनेक जिले आकांशी जिलों में शामिल है। अब तो हम आकांशी ब्लाॅक की पहचान कर रहे हैं। इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। आज भी यहां 26 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। आज यहां बहुत बड़े आधुनिकतम स्टील प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट को लेकर हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ सरकार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। कांग्रेस वाले इस कार्यक्रम में इसलिए नहीं आए कि क्योंकि वे सरकार बचाने में लगे हैं। कांग्रेस वाले आकंठ भ्रष्टाचारी है वे मोदी के सामने आने से डर रहे हैं।
कांग्रेस ने वर्षों तक लटकाए रखा स्टील प्लांट
इस कारखाने की मांग आप सभी लोग दशकों से कर रहे थे। हमारे बलिराम जी कई वर्षों से इस कारखाने की मांग कर रहे थे। रमन सिंह जी जब सीएम थे तब उन्होंने भी इस कारखाने की मांग केंद्र के सामने की थी। लेकिन उस समय की कांग्रेस सरकार ने इस पर विचार तक नहीं किया। कांग्रेस की नीति रही है कच्चा माल से भारत से बाहर भेजो और वहां से तैयार माल को भारत में लाकर बेचो। ऐसा तो अंग्रेज किया करते थे।
कांग्रेस ने वर्षों तक बस्तर की उपेक्षा की
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक बस्तर की उपेक्षा की है। उन्होंने कभी लोगों के हितों के बारे में नहीं सोचा। बीजेपी ने यहां कई विकास कार्य किए हैं। आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी पांच देती है यहां के आदिवासियों के लिए कई गुना ज्यादा बजट हमने दिया है। बस्तर में स्टील प्लांट के उद्घाटन के बाद जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस प्लांट का मालिक मोदी नहीं है ना ही वे कांग्रेस वालों को इसका मालिक बनने देंगे। इस प्लांट के मालिक बस्तरवासी है।
कांग्रेस वालो ने नमक देकर ठगा
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वालों ने वन उपज के साथ क्या किया? आज जो बच्चे हैं उनको नहीं पता है आपके दादा-दादी और माता-पिता को कांग्रेस वालो ने नमक देकर ठगा है। यह तो भाजपा सरकार है जिसने राशन की दुकानों में फ्री नमक देना शुरू किया इसके बाद कांग्रेस की यह लूट की दुकान बंद हुई। आज भाजपा सरकार 90 वन उपज को एमएसपी के दायरे में ला चुकी है। कांग्रेस के जमाने में केवल 10-12 वन उपज पर ही एमएसपी मिलती थी। भाजपा सरकार ने वन धन केंद्र बनाकर वन उपज को बेचने के नए रास्ते तैयार किए हैं।
रमन सरकार ने तेंदूपत्ते से जुड़ी जितनी भी योजनाएं बनाई थी उन सब को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। आदिवासियों का ऐसा शोषण भाजपा सरकार नहीं सहेगी। भाजपा सरकार बनते ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए रमन सरकार की पुरानी योजनाएं लागू कर दी जाएगी।
26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इससे पहले बस्तर में 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी सिद्ध होगा जब हर प्रदेश और जिले का विकास होगा। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्माण कार्यों पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने जगदलपुर के बस्तर में ताड़ोकी- रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम ने कहा कि यहां बनने वाला स्टील यहां के लोगों को उर्जा देने वाला है। उन्होंने कहा कि बस्तर में जो स्टील बनेगा उससे हमारी सेना मजबूत होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.