TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

सीकर में पीएम मोदी ने दी कई सौगातें, बोले- ‘आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार जो किसानों के साथ खड़ी है’

PM Modi In Sikar: पीएम मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज प्रदेश को एक साथ 13 मेडिकल काॅलेजों की सौगात मिलने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने किसान सम्मान निधि की किश्त, पीएम प्रणाम योजना और […]

PM Modi In Sikar: पीएम मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज प्रदेश को एक साथ 13 मेडिकल काॅलेजों की सौगात मिलने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने किसान सम्मान निधि की किश्त, पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की।

11 करोड़ किसानों के खातों में ट्रान्सफर की सम्मान निधि

पीएम ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खाते में स्थानांतरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है। किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शेखावटी को किसानों और जवानों की भूमि कहा जाता है। पानी की कमी के बावजूद यहां का किसान भरपुर मात्रा में अन्न की पैदावार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिंदूस्तान में पहली ऐसी सरकार आई है जोे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है

हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे।

पीएम ने गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

पीएम मोदी ने सीएम गहलोत के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उनके पैर में चोट लगी है। उन्हें आज कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर केंद्र-राज्य सरकार के बीच विवाद

इससे पहले सीएम गहलोत के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद हो गया। सीएम ने ट्ववीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मैं आज के कार्यक्रम में आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर पाउंगा। इसके बाद पीएमओ ने ट्ववीट कर कहा कि आपके कार्यालय से मिली जानकारी के बाद ही यह कदम उठाया गया है।

सीएम बोले- आपको तथ्यों से अवगत नहीं कराया गया 

आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा। मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।

सांसद बोले- पीएम समृद्धि के 250 केंद्र सीकर में खुलेंगे

पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीकर सांसद समुेधानंद सरस्वती ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त के देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ की राशि वितरित की जाएगी। इसके अलावा किसानों को सस्ते बीज और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए किसान समृद्धि केंद्र की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देशभर में सवा लाख केंद्र बनाए जाएंगे। करीब ढाई सौ केंद्र सीकर में ही मंजूर किए गए हैं। सांसद ने बताया कि वर्तमान यूरिया में रसायन की मात्रा ज्यादा है। इसलिए पीएम आज सीकर में यूरिया गोल्ड लाॅन्च कर रहे हैं। जिसमें सल्फर की मात्रा कम होती है। इसके साथ ही 50 परसेंट तक केमिकल कम होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.