कौन हैं इमरान खान के करीबी नेता, जिनके पाकिस्तान में चुनाव लड़ने पर बैन
पाकिस्तान चुनाव से पहले इमरान खान के करीबी नेता को लगा बड़ा झटका।
Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने इमरान खान के करीबी और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी के चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। वे अब पांच तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन हैं शाह महमूद कुरैशी।
ईसीपी ने 5 साल के लिए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद करैशी को अयोग्य घोषित कर दिया है। विशेष अदालत के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने शाह महमूद कुरैशी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया। ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पाकिस्तानी कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान और उनके करीबी शाह महमूद कुरैशी को 10 साल की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के डिप्टी चीफ गिरफ्तार को इस्लामाबाद में दबोचा
चुनाव आयोग ने पीटीआई का चुनाव चिह्न भी किया रद्द
इमरान खान को यह कोई पहला झटका नहीं लगा है, बल्कि चुनाव आयोग ने पहले ही उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का चुनाव चिह्न बैट (BAT) रद्द कर दिया था। ऐसे में पीटीआई के नेता इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
कौन हैं शाह महमूद कुरैशी
इमरान खान के करीबी शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान के बड़े नेता हैं। इमरान सरकार में वे 2018 से 2022 तक विदेश मंत्री रहे थे। इससे पहले वे 2008 से 2011 तक इस पद पर थे। साथ ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में उनका दूसरा नंबर था। वे पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 22 जून 1956 को हुआ था।
पीटीआई नेता ने कहां से की पढ़ाई
लाहौर के एचिसन कॉलेज में शाह महमूद कुरैशी की प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद उन्होंने फॉर्मन क्रिश्चियन कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स और कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज, कैम्ब्रिज से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। वे 9 साल तक 1985 से 1993 तक पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के मेंबर थे। इस दौरान वे राज्य की कैबिनेट में कई पदों पर थे। साथ ही वे 2000 से 2002 तक मुल्तान के मेयर भी रहे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.