NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्या ने तबाही मचा दी है। सूर्या ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी जड़ दी है। सूर्या ने 51 बॉल में 111 रनों की पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने कीवीओं को तोड़कर रख दिया। जहां चाहा शॉट खेले। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के मारे।
मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 191 रन बनाए। जीत के लिए न्यूजीलैंड को 192 रन बनाने होंगे। ईशान किशन ने 36 रन की पारी खेली। भारत के लिए ओपन करने ईशान और पंत आए, लेकिन पंत सफल नहीं हुए। पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए।
पिछले कुछ साल से भारतीय बल्लेबाजी सूर्या के ईर्द-गिर्द घूमती है। सूर्यकुमार ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर की यह दूसरी सेंचुरी है।