TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Nokha Election Result 2025: 93193 वोटो के साथ नोखा से जीते JD(U) के नरेंद्र चंद्रवंशी

Nokha Election Result 2025: जिस घड़ी का बिहारवासी इंतजार कर रहे थे, वो दिन आखिरकार आ ही गया है. आज यानी 14 नवंबर को नोखा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नोखा से JD(U) के नरेंद्र चंद्रवंशी ने जीत हास‍िल की है.

Nokha

Nokha Election Result 2025: नोखा विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. जेडीयू उम्मीदवार नागेंद्र चंद्रवंशी ने कुल 93193 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार अनीता देवी को 24054 वोटों के अंतर से हराया.

नोखा विधानसभा के आंकड़े

नोखा विधानसभा से आरजेडी ने दो बार की विधायक अनीता देवी पर भरोसा जताते हुए विधानसभा 2025 में एक बार फिर से भरोसा जताया था और मैदान में उन्हें उतारा था. वहीं जदयू ने एक बार फिर से नागेंद्र चन्द्रवंशी को टिकट दिया है. हालांकि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वह अनीता देवी से हार गए थे. अनीता देवी को 65, 690 वोट मिले थे, जबकि चंद्रवंशी को 48, 018 के वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था.

---विज्ञापन---

नोखा विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1अनीता देवीराष्ट्रीय जनता दल (राजद)72,78052%22,998
2रामेश्वर प्रसादभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)49,78235%
3राजेंद्र सिंहबहुजन समाज पार्टी (बसपा)4,1013%

वहीं साल 2015 की बात करें तो अनीता देवी ने बीजेपी के रामेश्वर प्रसाद को हराया था. अनीता को 72,780 वोट मिले थे, जबकि प्रसाद ने 49,782 वोट हासिल किए थे. हालांकि साल 2010 में बीजेपी के रामेश्वर प्रसाद ने आरजेडी की कांती सिंह को हराकर जीत हासिल की थी.

---विज्ञापन---

Nokha Vidhan Sabha Election Result 2020

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1अनिता देवीराष्ट्रीय जनता दल (राजद)65,69044.15%17,672
2नागेंद्र चंद्रवंशीजनता दल (यूनाइटेड) (जदयू)48,01832.27%
3डा. कृष्ण कबीरलोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी)12,3138.28%

कैसा है जातीय समीकरण?

नोखा विधानसभा में भूमिहार सबसे प्रभावशाली जाती है. इस सीट पर भूमिहार अहम रोल अदा करते हैं. कुल 25 फीसदी भूमिहार नोखा विधानसभा में मौजूद हैं. वहीं यदुवंशी 18 फीसदी जो आरजेडी के साथ मजबूती के साथ खड़े रहते हैं. इसके अलावा कुशवाह समाज 12 फीसदी है, जो आमतौर पर भाजपा और जदयू गठबंधन के साथ खड़े रहते हैं. वहीं मुस्लिम मतदाता करीब 8 फीसदी हैं. नोखा विधानसभा में कुल आबादी 1.98 लाख है. ये समान्य सीट है. इसलिए इस सीट पर मुकाबला कड़ा होता है.


Topics:

---विज्ञापन---