Madhya Pradesh Congress Lok Sabha Candidates Update: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों की संभावित सूची सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस ने सभी 29 सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को दिया है। कमेटी की बैठक में तीनों नामों पर मंथन करके किसी एक का नाम फाइनल किया जाएगा।
इसके बाद मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा की दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को जहां छिंदवाड़ा से टिकट मिलने की खबर है, वहीं बताया जा रहा है कि ज्यादातर सीटों से 2-2 नामों का पैनल है।