नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साउथ कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ के जवान आतंकी की तलाश में लगे हैं।
पिछले 10 घंटे में ये दूसरी आतंकी घटना है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा में एक आतंकी हमले में बिहार के एक मज़दूर की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान मोहम्मद जलील के पुत्र मोहम्मद अमरेज और बिहार निवासी के रूप में हुई है।
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस आतंकवादी घटना में, एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।