India vs England 2nd Test:भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है। वहीं सीरीज के पहले दो मैचों से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते बाहर हैं। जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली की मां की तबीयत खराब है जिसके चलते उनको पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ेगा क्योंकि उनको अपनी मां के साथ रहना है। अब उनके भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनकी मां की खराब तबीयत वाली खबरों को फैक बताया है।
विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूं मेरी मां की खराब तबीयत को लेकर काफी न्यूज चल रही है। इसको लेकर मैं आपसे बताना चाहता हूं कि मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं। जितनी भी खबरें मेरी मां की खराब तबीयत को लेकर चल रही है वो सब फेक हैं। मेरी सभी से विनती है कि जब तक आपके पास पूरी जानकारी न हो तब तक ऐसे खबरों को मत फैलाए।