IND vs AUS 1st ODI Live: वनडे में चल गया सूर्या का बल्ला, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
India vs Australia 1st ODI Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने ये मुकाबला आठ बॉल शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पूरी टीम का योगदान रहा। वनडे में फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला। उन्होंने शानदार फिफ्टी जमाई। जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर करने से रोक लिया।
वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से ये श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर भारतीय फैंस को खुश कर दिया है।
India vs Australia 1st ODI Live Updates: यहां देखें पल-पल की अपडेट
- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
- सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट
- सूर्यकुमार यादव ने वनडे में की बेहतरीन बल्लेबाजी, ठोका पचासा
- ईशान के आउट होने के बाद सूर्या-केएल ने पारी को संभाला, 39 ओवर में स्कोर 214/4
- गिल-गायकवाड़ के बाद टीम इंडिया को तीसरा झटका, अय्यर लौटे पवेलियन, स्कोर 29 ओवर 167 रन
- Team India की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 10 ओवर में ठोक डाले 66 रन
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने शानदार शुरुआत की है। 7 ओवर के खेल होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं।
- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। भारत की ओर से गायकवाड़ और शुभमन गिल ओपनिंग करने कि लिए आए हैं।
- ऑस्ट्रेलिया 276 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गया है। ऐसे में भारत को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 277 रन बनाने की जरूरत है। अगर भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है, तो भारत रैंकिंग में तीनों आईसीसी फॉर्मेट में नंबर वन पर आ जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का जादू चल गया है। शमी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटक लिए हैं। शमी ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256 रन पर 9 विकेट हो गया है।
- ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट गिर गया है। रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर कैमरून ग्रीन को रन आउट कर दिया है। ग्रीन मैदान पर जमने लगे थे, लेकिन 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने हैं।
- मोहाली में बारिश थम चुकी है। खिलाड़ी एक बार फिर से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान पर पहुंच चुके हैं।
- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश के कारण सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं।
- इस मुकाबले में भारत काफी मजबूत स्थिति में है। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया है। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने अपना विकेट का खाता भी खोल लिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 157/4
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मोहम्मद शमी के शिकार हो गए हैं।
- ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट गिर गया है। खतरनाक दिख रहे डेविड वार्नर 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रविंद्र जडेजा ने वार्नर को अर्धशतक जड़ने के साथ ही चलता कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ गई है।
- ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, मोहम्मद शमी के शिकार बने मिचेल मार्श
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (wk), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (c), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा।
ये इस साल का दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया भारतीय धरती पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेगा, जिसने पहले फरवरी में 2-1 से जीत हासिल की थी।प्रभावशाली ढंग से, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली दो एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत हासिल की है, जिससे इन दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच एक और रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार हो गया है।
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
केएल राहुल पहले दो मैचों के लिए कप्तान के रूप में कमान संभालने वाले हैं वहीं तीसरे में रोहित कप्तानी करेंगे। रविचंद्रन अश्विन ने लगभग 20 महीने बाद वनडे में वापसी की है वे इस मुकाबले में खेलते दिखाई देंगे। रोमांचक बात यह है कि विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या भी तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल होंगे।
India vs Australia 1st ODI Live Streaming: कैसे देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों को टीवी पर नेटवर्क 18 के विभिन्न चैनल वहीं मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.