IND vs ENG: सरफराज खान को अभी भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका! आखिर क्यों हो सकता है ऐसा
Sarfaraz Khan (Image- X)
Sarfaraz Khan Will Not Get Chance, India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया का आखिरी तीन मैचों के लिए स्क्वॉड जारी होना है। स्क्वॉड के साथ-साथ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी उसको लेकर भी चर्चा हो रही है। सरफराज खान को दूसरे टेस्ट से पहले टीम में केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब चर्चा ऐसी है कि तीसरे मैच में भी शायद उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा।
सरफराज खान को क्यों करना पड़ सकता है इंतजार?
सरफराज खान का बहुत लंबे समय के बाद टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ है। अब उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। दूसरे मैच में रजत पाटीदार को उनकी जगह मौका मिला था। पाटीदार को एक मैच के बाद ही बाहर शायद नहीं किया जाएगा और उन्हें एक मौका और मिलेगा। वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं और केएल राहुल फिट होकर तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में सरफराज खान को टीम कॉम्बिनेशन के चलते फिर इंतजार करना पड़ सकता है।
शुभमन गिल भी दूसरे मैच के चौथे दिन इंजर्ड होकर बाहर चले गए थे, अगर वह पूरी तरह फिट होते हैं तो सरफराज के लिए जगह बना पाना बेहद मुश्किल होने वाला है। अगर गिल की चोट गंभीर होती है तो सरफराज खान के लिए मौका बन सकता है। वहीं अगर विराट कोहली की वापसी हो जाती है तो सरफराज खान को पूरी सीरीज से भी बिना खेले ही बाहर होना पड़ सकता है। यानी उन्होंने अभी टीम इंडिया में जगह जरूर बना ली है लेकिन उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाने की कम संभावनाएं नजर आ रही हैं।
तीन मैचों का स्क्वॉड आना बाकी
अभी टीम इंडिया का आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड आना बाकी है। पहले दो मैचों के स्क्वॉड में विराट कोहली शामिल नहीं थे। फिर पहले मैच के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल हो गए। आवेश खान को रिलीज कर दिया गया था। फिर रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार टीम में शामिल हुए। अब देखना होगा कि आखिरी तीन मैचों के स्क्वॉड में कुछ बदलाव होते हैं या फिर यही खिलाड़ी नजर आएंगे। इसमें से कुछ की तो जगह पक्की है लेकिन कुछ को लेकर संशय बना हुआ है।
चेतेश्वर पुजारा भी रणजी में लगातार शतक लगाकर दावेदारी ठोक रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने भी शतक लगा दिया है। ऐसे में चयन समिति के सामने कई ऑप्शन्स हैं लेकिन जैसा कि पहले रोहित ने कहा था कि हमने अनुभवी नामों के आगे युवाओं को मौका दिया, तो देखना होगा कि अब आखिरी तीन टेस्ट में क्या होता है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची और पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : चेतेश्वर पुजारा के शतक ने बढ़ाई सेलेक्टर्स की मुश्किलें, क्या भारतीय टीम में करेंगे वापसी!
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja Rivaba Trolled: ‘औरत का चक्कर है बाबू भैया,’ रवींद्र जडेजा और रिवाबा पर भड़के फैंस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.