TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Hemant Soren को एक दिन में लगा डबल झटका, ED को मिली 5 दिन की रिमांड

Hemant Soren In ED Custody : झारखंड में एक तरफ चंपई सोरेन की ताजपोशी हुई तो दूसरी तरफ हेमंत सोरेन को ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया। अब वे पांच दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे।

ईडी की कस्टडी में भेजे गए हेमंत सोरेन।
Hemant Soren In ED Custody : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक दिन में उन्हें डबल झटका लगा है। एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया। अब जांच एजेंसी जमीन घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व सीएम से पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार की देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके दूसरे दिन गुरुवार को जांच एजेंसी ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से पूर्व सीएम को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। यह भी पढे़ं : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाई कोर्ट में जाइए सुप्रीम कोर्ट से भी हेमंत सोरेन को नहीं मिली थी राहत अब जांच एजेंसी की टीम इस मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ करेगी। ईडी की रिमांड से पहले हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा था। SC ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको पहले हाई कोर्ट में अपील करनी चाहिए थी। चंपई सोरेन की हुई ताजपोशी आपको बता दें कि ईडी की गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को सरकार की कमान सौंप दी थी। चंपई सोरेन ने आज सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दो और नेताओं ने शपथ ग्रहण की। कांग्रेस के कोटे से आलमगीर आलम और राजद से सत्यानंद भोक्ता मंत्री बनाए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---