Gautam Gambhir Fight: ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की भयंकर लड़ाई हो गई है। गंभीर और मैदान के पिच क्यूरेटर के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद क्यूरेटर ने गंभीर के खिलाफ शिकायत करने की धमकी भी दे डाली। दोनों के बीच बढ़ती तनातनी के चलते बाकी स्टाफ मेंबर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। इंग्लैंड सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
गंभीर और पिच क्यूरेटर की लड़ाई
ओवल के मैदान पर पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से तीखी बहस हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कोच साहब टीम को मिल रही सुविधाओं से काफी नाखुश थे। इसके बाद मैदान पर गंभीर को ग्राउंड स्टाफ पर चिल्लाते और उंगली दिखाते हुए देखा गया।
---विज्ञापन---
गंभीर को ग्राउंड स्टाफ से कहते हुए सुना गया, "आप हमें नहीं बताएंगे कि हमको क्या करना है।" गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच इसके बाद बहस बढ़ती चली गई और टीम इंडिया के बैटिंग कोच और बाकी स्टाफ मेंबर्स ने दोनों को अलग किया। रिपोर्ट के अनुसार, ओवर के ग्राउंड स्टाफ ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दी है। इसके जवाब में गंभीर ने कहा कि आप जाओ और जिससे मर्जी उससे शिकायत कर दो, लेकिन आप हमको यह मत बताओ कि हमें क्या करना है और क्या नहीं।
---विज्ञापन---
चौथा टेस्ट रहा था ड्रॉ
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। चौथी पारी में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए टीम इंडिया की हार को टाल दिया था। टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश टीम के गेंदबाज सिर्फ 2 ही विकेट निकाल सके थे। शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शानदार बैटिंग की थी। राहुल ने 90 रनों का योगदान दिया था, तो शुभमन गिल ने शतक जमाया था।