अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बेजेपी का दामन थाम लिया है। हिंमाशु ने पार्टी ने नाता तोड़ते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अपना इस्तीफा पत्र भेजा था।
हिमांशु व्यास सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वे दोनों बार हारे। बीजेपी प्रत्याशी ने उन्हें हाराया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमें अहमियत नहीं दी जाती और न ही हमारी बात सुनी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से काफी कम लोग मिल पाते हैं। उनसे मुलाकात करना मुश्किल काम है।