Ghaziabad Cylinder Truck Blast: दिल्ली से सटा गाजियाबाद आज धमाकों की गूंज से दहल गया। शहर में हाईवे पर आज सिलेंडरों से भरे ट्रक में धमाका हो गया। ट्रक में करीब 150 सिलेंडर भरे थे और विस्फोट इतना जोरदार था कि 3 किलोमीटर दूर तक गूंज सुनाई दी। धमाकों के बाद लगी आग की विकराल लपटें तक 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। हादसा गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर बने भोपुरा चौक पर हुआ। गनीमत रही कि हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। उस समय सड़क खाली थी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट हुए। ड्राइवर ने हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
दमकल के 8 वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचे
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सिलेंडरों से भरे ट्रक में धमाका होने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, लेकिन तब तक सिलेंडर और ट्रक जलकर रख हो चुके थे। वहीं आग की विकराल लपटों के कारण वे जल रहे ट्रक के पास नहीं पहुंच जाए। गैस की दुर्गंध के कारण फायर कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज आ रही थी। एहतियात बरतते हुए पुलिस और फायर कर्मियों ने हादसास्थल के आस-पास के घरों को खाली करा दिया था, लेकिन तब तक आग ने कई कारों और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया था। ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है और हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर भी नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है।
आग से घर और गोदाम को पहुंचा नुकसान
CFO राहुल पाल ने बताया कि सिलेंडर ऐसे फट रहे थे, मानो बम ब्लास्ट हो रहे हों। धमाकों की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए। उन्होंने बताया कि इतना जोरदार धमाका आज तक नहीं सुना। बच्चे रोने लगे और बुजुर्गों के दिल दहल गए। राहुल पाल ने बताया कि ट्रक में आग कैसे लगी? अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड इंजीनियर्स जांच कर रहे हैं। हादसास्थल पर हालात कंट्रोल में हैं, लेकिन एक गोदाम और एक घर को आग से काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उस कंपनी को भी हादसे के बारे में बता दिया है, जिसके सिलेंडर ट्रक में भरे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.