मुंबई: तिलक नगर के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के सामने Rail view (MIG) बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की सूचना से मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची हैं। यह इमारत बहुमंजिला है। अभी तक सामने आई वीडियो में इमारत की ऊपरी मंजिलों पर आग लगी गई।
वीडियो में इमारत के चारों तरफ से धुंआ निकलता दिख रहा है। आग लगने के बाद पूरी इमारत खाली करवाई जा रही है। दमकल कर्मी, स्थानीय पुलिस व अन्य सिविक एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं। इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने के बाद इमारत पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल के आसपास केवल बचाव दल को आवाजाही की अनुमति है।