TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

DRDO ने किया लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन( DRDO) ने गुरुवार को लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सूत्रों के अनुसार डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से केके रेंज में आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल अहमदनगर के सहयोग से सफलतापूर्वक परीक्षण […]

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन( DRDO) ने गुरुवार को लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सूत्रों के अनुसार डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से केके रेंज में आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल अहमदनगर के सहयोग से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।   बख्तरबंद वाहनों को ध्वस्त करने में सक्षम जानकारी के मुताबिक मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया। दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा गया है। बता दें कि इस स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक हथियार लगा है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को ध्वस्त करने में सक्षम है। स्वदेश निर्मित टैंक गौरतलब है कि एटीजीएम को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है। एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से तकनीकी ट्रायल परीक्षण चल रहा है। इससे पहले जून में डीआरडीओ और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।


Topics:

---विज्ञापन---