Delhi Assembly election Exit Poll 2025: राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 8 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी? इससे पहले बुधवार को शाम 6:30 बजे से विधानसभा चुनाव पर अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आए।
इन करीब एक दर्जन एग्जिट पोल में दस में बीजेपी को राजधानी में बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि 2 एग्जिट पोल आप की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
AAP को दिल्ली में 13% वोटों का नुकसान हो सकता है
पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों के अनुसार इस बार AAP को दिल्ली में 13% वोटों का नुकसान हो सकता है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस को 5% वोटों का फायदा मिलने की संभावना है। एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो औसतन बीजेपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि आप को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पोल डायरी के एग्जिट पोल में आप को 18-25 सीट, बीजेपी को 42-50 मिल सकती हैं
विभिन्न एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर जाएं तो पी-मार्क डेटा के मुताबिक बीजेपी को 39-49 सीट मिल सकती हैं। आप को 21-31 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना है। वोट शेयर की बात करें तो पी मार्क के अनुसार बीजेपी को 45%, आप को 42%, कांग्रेस को 9% और अन्य को 4% वोट मिल सकती हैं। इसी तरह पोल डायरी के एग्जिट पोल में आप को 18-25 सीट, बीजेपी को 42-50, कांग्रेस को 0-02 और अन्य को 0से 01 सीट मिल सकती हैं।
चाणक्य स्ट्रेटजीज के एग्जिट पोल में आप को 40% और बीजेपी को 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान है
पोल डायरी के आंकड़ों के अनुसार आप को दिल्ली में इस विधानसभा चुनाव में 41.83% वोट मिलने का अनुमान है। इसी तरह बीजेपी को 44.84%, कांग्रेस को 17% और अन्य को 4.16% वोट मिल सकते हैं। चाणक्य स्ट्रेटजीज के अनुसार आप को 25-28, बीजेपी को 39-44 और कांग्रेस को 2 से 3 सीट मिल सकती हैं। जबकि वोट प्रतिशत की बात करें तो आप को 40%, बीजेपी को 43%, कांग्रेस को 10% और अन्य को 7% वोट मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections Voting : दिल्ली में किस सीट पर हुई कितनी वोटिंग, यहां देखें पूरी डिटेल