TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Corona Update: चीन में एक महीने में 60 हजार मौतें, भारत में मंडराया नई लहर का खतरा

Corona Update: कोरोना के केस चीन में हर दिन बढ़ रहे हैं। चीन में पिछले 1 महीने में लगभग 60,000 मौतें हुई हैं। चीन में कोरोना के मामले को देखते हुए भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा […]

Corona Update: कोरोना के केस चीन में हर दिन बढ़ रहे हैं। चीन में पिछले 1 महीने में लगभग 60,000 मौतें हुई हैं। चीन में कोरोना के मामले को देखते हुए भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 8 दिसंबर से गुरुवार तक COVID-19 के कारण श्वसन विफलता के कारण 5,503 मौतें हुईं और अन्य बीमारियों से 54,435 लोगों की मौत हुई। चीन ने अक्टूबर में शुरू होने वाले संक्रमणों में वृद्धि के बावजूद दिसंबर में अचानक एंटी-वायरस नियंत्रण हटाने के बाद COVID-19 मौतों और संक्रमणों पर डेटा देना बंद कर दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे खतरनाक बताया था। और पढ़िए –Food Crisis In Pakistan: पाकिस्तान में खाने के पड़े लाले, गेहूं लदे ट्रक का बाइक से पीछा कर रहे लोग, देखें VIDEO रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जापान में 1 लाख 44 हजार 77 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में 11,241 मामले सामने आए। मौत का कुल आंकड़ा 480 रहा। इधर, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। भारत में शुक्रवार को 181 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,254 एक्टिव केस हैं। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---