Civil Aviation: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 2027 तक 40 करोड़ होगी देश में हवाईयात्रियों की संख्या
नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री बोले देश का नागर विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह ओर बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक अनुमान है कि साल 2027 तक देश में हवाईयात्रियों की संख्या 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी। आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2027 तक घरेलू एयरलाइनों के पास 1200 विमान होने का अनुमान है। इसके अलावा देश में 2030 तक 220 हवाई अड्डे होंगे।
इतिहास में अहम दिन
सिंधिया अकासा एयर की सेवाएं शुरू होने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में नागर विमानन क्षेत्र के इतिहास में यह एक बेहद अहम दिन है। विमानन कंपनी की पहली उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के बीच रवाना हुई जिसे सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई।
एयरलाइन चलाना कठिन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते आठ साल में यह पहला मौका है जब भारत में कोई एयरलाइन शुरू हुई है। बीते लगभग दो दशकों में हम सभी ने सिर्फ यही सुना कि एयरलाइन कंपनी चलाना कितना कठिन है। आंतरिक रूप से भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सात एयरलाइंस बंद भी हो गईं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.