Chetan Sharma Interview: ‘मैं BCCI में दोबारा काम करना चाहूंगा,’ विराट कोहली पर भी चेतन शर्मा का बयान
Chetan Sharma Exclusive Interview Desire to Work in BCCI Again Speaks on Virat Kohli Also (Image- Screengrab News24 Sports)
Chetan Sharma Exclusive Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत ती। वैभव भोला के साथ इस स्पेशल इंटरव्यू में चेतन शर्मा ने यूं तो कई बातें बताईं लेकिन सबसे खास थी उनकी दोबारा बीसीसीआई के साथ काम करने की इच्छा। ऐसा इसलिए क्योंकि चेतन शर्मा वो शख्स थे जिन्होंने बैक टू बैक दो बार चीफ सेलेक्टर की कुर्सी संभाली। लेकिन जिस तरह उनकी विदाई हुई वो काफी दुखदायी था। दरअसल उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वायरल हो गया था। इसी के बाद उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
BCCI में दोबारा काम करने की इच्छा
अब चेतन शर्मा ने इस इंटरव्यू में दोबारा से बीसीसीआई में काम करने की इच्छा जताई है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह दोबारा बीसीसीआई के साथ जुड़ना चाहेंगे और बोर्ड का वर्किंग कल्चर कैसा है तो वह बोले,'शानदार मैं तो कहूंगा कि मुझे दोबारा अगर कोई मौका मिला तो मुझे अच्छा लगेगा। I Will love to do Work...मजा आ जाता था।'
यह भी पढ़ें- Sarfaraz Khan or Rajat Patidar: सरफराज खान या रजत पाटीदार एक को मिलेगा डेब्यू का मौका! कोच ने दिए संकेत
स्टिंग ऑपरेश को लेकर दिया बयान
जब इसी सवाल के बीच बोला गया कि कोई बस ऐसी छुपी-छुपी हरकतें ना करें कोई यानी इससे साफ था कि बात स्टिंग ऑपरेशन की है तो चेतन शर्मा ने कहा,'देखिए ऐसा होता है, मेरी किस्मत में जो था मुझे मिला जो आगे होगा वो मिलेगा। मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। अगर किसी ने मेरे साथ बुरा किया भगवान उसे देख रहा है और भगवान दिन रात तरक्की दे। मुझे भगवान ने जो देना है वो मिलेगा।'
यह भी पढ़ें- Shoaib Malik पर पहले लगे फिक्सिंग के आरोप, अब BPL फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला
विराट कोहली के लिए कही ये बात
जब चेतन शर्मा से पूछा गया कि विराट कोहली को लेकर उनके बारे में लोग काफी कुछ धारणाएं बनाए हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने उसी दौरान तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी या कहें टी20 की छोड़ी थी और वनडे व टेस्ट की छोड़ने पर जो विवाद हुआ था वो चेतन शर्मा के चीफ सेलेक्टर रहते ही हुआ था। इस पर चेतन शर्मा ने कहा,'देखिए विराट मेरे बच्चे की तरह है और मेरे से बहुत छोटा है। मुझे तो खुशी होती है जब वो देश के लिए अच्छा करता है। मुझे खुशी होती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो आए और अधिक शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाए।' इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी चेतन शर्मा ने सबसे बड़ा ऑलराउंडर बताया और वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने की भी बात कही।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.