चेन्नई: चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय कुछ देर के लिए लोगों में कौतुहल का माहौल बन गया जब यहां एक चेक इन बैगेज के अंदर से सांप, बंदर और कछुए निकलने लगे। बैग में से 20 सांप, एक बंदर और दो कछुए निकले। कस्टम विभाग ने बैग लेकर बैंकॉक से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
दुर्लभ प्रजाति के जानवर
कटस्म विभाग को सूचना मिली थी कि 11 अगस्त को एक पुरुष यात्री बैंकॉक से उड़ान संख्या TG-337 से चेन्नई आ रहा है। जांच के बाद कस्टम विभाग ने शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच में उसके चेक इन बैगेज में कुछ संदिग्ध सामान दिखा। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जांच में बैग के अंदर 1 De Brazza's monkey, 15 Kingsnakes, 5 Ball Pythons & 2 Aldabra Tortoises बरामद हुए हैं।
वापस भेजे गए जानवर
इस बारे में जांच की जा रही है कि इतने जानवर आरोपी कैसे भारत तक ले आया। चेन्नई एयर कस्टम अधिकारियां के अनुसार यह जीवित जानवरों को अवैध रूप से आयात करने का मामला है। नियमों के अनुसार यह अवैध है। जानवरों को एक्यूसीएस (पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा) के तहत थाई एयरवेज के माध्यम से उनके मूल देश में वापस भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।