Breaking News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर स्थित ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चुहरपुर अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया है।
वहीं थाना प्रभारी और एक सब-इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस की अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 29 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। मामले की जानकारी की जा रही है।