Breaking: देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़
नई दिल्ली: देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। उन्हें कुल 528 वोट मिलें हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किए थे। चुनाव में एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के जगदीप धनखड़ मैदान खड़े थे। वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर भरोसा जताया है। एनडीए के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ 11 अकबर रोड स्थित संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पहुंच गए हैं।
सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य लोगों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले थे। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, मनोनीत सदस्यों सहित, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं। देश के अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। 10 अगस्त को मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
प्रत्याशियों के बारे में जानें
एनडीए प्रत्याशी पेशे से वकील धनखड़ 1989 में राजनीति में शामिल हुए। वह जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने और तब से ममता बनर्जी सरकार के साथ अपने अशांत संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने धनखड़ के लिए अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की। वहीं, अल्वा ने 19 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। विपक्षी दलों ने 17 जुलाई को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया। अल्वा को मैदान में उतारने का फैसला एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर 17 पार्टियों के विपक्षी नेताओं की बैठक में लिया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.