नई दिल्ली: दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर करीब 30 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची है। बचाव दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। संकरी गलियां होने के चलते आग बुझाने में परेशानी हो रही है।
अभी पढ़ें - Uttarkashi Avalanche: चौबीस घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी, सरसावा और बरेली से तीन ओर हेलीकॉप्टर तैनात, अब तक 14 रेस्क्यू
फिलहाल किसी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। गांधी नगर एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट है। पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 150 फायर कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं। शाम सात बजे तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी। संकरी गलियों में पानी पहुंचाने की दिक्कत है। फायर टेंडर काफी दूर खड़े कर बचाव कार्य चल रही है।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें