वडोदरा: वडोदरा में मंगलवार दोपहर ऑटो व ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है। इस भीषण हादसे में सात की मौत और सात ही लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए समीप के अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन दर्जीपुरा के पास एक ट्रेलर ट्रक व ऑटो में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी थी की तेज धमाके के साथ ऑटो के परखर्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने ऑटो सवार लोगों को बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस काे दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मौके पर दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए दो जेसीबी मशीन बुलाई गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ हो गई। सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस के अनुसार घायलों के हालत अभी स्थिर है। उनके बयान लेकर मामले में आगे की जांच की जा रही है।