TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

New Delhi: बीबीसी की मुश्किलें बढ़ी, FDI उल्लंघन मामले में ईडी ने फेमा के तहत दर्ज किया केस

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बीबीसी इंडिया के खिलाफ फेमा के तहत फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में, आयकर विभाग ने नई दिल्ली, मुंबई में बीबीसी के परिसरों में सर्वे किया था। ईडी बीबीसी इंडिया के एडमिन और संपादकीय लोगों से पूछताछ […]

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बीबीसी इंडिया के खिलाफ फेमा के तहत फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में, आयकर विभाग ने नई दिल्ली, मुंबई में बीबीसी के परिसरों में सर्वे किया था। ईडी बीबीसी इंडिया के एडमिन और संपादकीय लोगों से पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी फेमा के तहत बीबीसी में विदेश फंडिंग की जांच कर रहा है। जांच एजेंसी ने बीबीसी को अपने वित्तीय विवरणों से संबंधित जानकारी पेश करने को कहा है। इससे पहले आयकर विभाग ने करों में अनियमितताओं और मुनाफे के आरोपों को लेकर बीबीसी के दिल्ली और मुबंई स्थित कार्यालयों पर सर्वे किया था।

आयकर विभाग ने किया था सर्वे

आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने उस समय कहा था कि मीडिया समूह बीबीसी की विभिन्न संस्थाओं की तरफ से दिखाए गए आय एवं लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं हैं और उसकी इकाइयों ने विदेश भेजी गई कुछ रकम पर कर का भुगतान नहीं किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.