उत्तर प्रदेश: भारतीय सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लाइट जलने के कारण यूपी के करछना इलाके के एक गांव के पास यह एहतियातन लैंडिंग की गई। घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हेलिकॉप्टर और उसका चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले एक तकनीशियन ने उसकी जांच की। जांच में सब ठीक पाए जाने के बाद हेलिकॉप्टर को फिर उढ़ाया गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर प्रयागराज में अपने बेस पर उतरा।