येरेवन: आर्मेनिया की राजधानी येरेवन में एक खुदरा बाजार में रविवार दोपहर को जोरदार विस्फोट हो गया। यह विस्फोट आतिशबाजी के बाजार के पास हुआ है। विस्फोट के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी पता नहीं है।
जांच एजेंसी बचाव कार्य में लगी हैं। विस्फोट के बाद आग व धुंआ फैला हुआ है। हादसे में अभी तक 20 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मरने की सूचना है।
मलबे से निकाला जा रहा
येरेवन में मेयर के प्रवक्ता लेवोन सरदारियन ने मीडिया को बताया कि बचावकर्मी लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए काम कर रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार बाजार की इमारत दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और अभी भी जल रही है।
बढ़ सकती है संख्या
जानकारी के मुताबिक हताहतों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। आपातकालीन स्थितियों से संबंधित मंत्रालय के अनुसार आग वहीं से शुरू हुई जहां आतिशबाजी बेची जाती है। आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।