TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान! बड़े टूर्नामेंट के बाद लेंगे विदाई

Andre Russell Retirement News: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एक बड़े टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है।

Andre Russell
Andre Russell Retirement News: वेस्टइंडीज के आतिशी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से खास बातचीत करते हुए बड़ा ऐलान किया है। रसेल ने बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। यानी उनके देश में होने वाले आगामी टूर्नामेंट में अगर उन्हें चुना जाता है तो उसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ले लेंगे। यह टूर्नामेंट 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, उन्होंने एक ऐलान यह भी किया है कि अगर कोच या मैनेजमेंट चाहेगा तो वह अपने रिटायरमेंट से भी लौट आएंगे।

क्या बोले आंद्रे रसेल?

आंद्रे रसेल ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,'मेरे पास अभी भी बहुत कुछ बाकी है। लेकिन आपको पता है कि कोच के साथ चर्चा करने के बाद मैंने उन्हें बता दिया है कि, वर्ल्ड कप के बाद मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत पड़ी तो मैं रिटायरमेंट से वापस आ जाऊंगा।' रसेल मौजूदा वेस्टइंडीज के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वह आईपीएल 2024 में भी अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। गौरतलब है कि आंद्रे रसेल को हाल ही में वेस्टइंडीज की टी20 टीम में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुना गया है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे। उसके बाद दो साल बाद 2023 में उन्हें खेलते देखा गया। फिर 2024 में अब वह टीम के साथ नजर आने वाले हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है।

आंद्रे रसेल का कैसा रहा करियर?

रसेल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 72 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 846 रन और 46 विकेट दर्ज हैं। सबसे खास है उनका स्ट्राइक रेट जो 157 से ऊपक का है। रसेल ने आईपीएल में भी टीम के लिए 112 मुकाबले खेले हैं और उनके नाम 2262 रन और 96 विकेट दर्ज हैं। आंद्रे रसेल आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ दिखे थे। वहीं 56 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले आंद्रे रसेल 2019 के बाद से टीम से बाहर हैं। यह भी पढ़ें- Team India Schedule: जिम्बाब्वे समेत कुल 5 टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल यह भी पढ़ें- क्रिस गेल की टी20 टूर्नामेंट में वापसी, आईवीपीएल 2024 में बिखेरेंगे जलवा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.