गुवाहटी: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने असम में लोगों को संबंधित करते हुए कहा बीजेपी अगले पांच साल में असम को बाढ़ मुक्त कर देगी। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर होंगे। यहां गुवाहटी में उन्होंने आज दिन में पूर्वोत्तर क्षेत्र में पार्टी के सबसे बड़े कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि हमने असम को आतंकवाद और हमलों से मुक्त किया है। अब हमें पांच साल ओर दें हम असम को बाढ़ से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा असम सरकार ने बनाई योजना जो 5 साल के भीतर असम में बाढ़ को अतीत की बात बना देगी।
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी में पार्टी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत राज्य के अन्य पार्टी नेता शामिल मौजूद रहे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को (2019 में) सत्ता में आने पर पूर्वोत्तर से अफस्पा (AFSPA) हटाने का एजेंडा दिया, तो वह तुष्टिकरण के लिए था। जब मुझसे यह पूछा गया तो मैंने कहा कि हम पहले पूर्वोत्तर में शांति लाएंगे और फिर AFSPA को हटाएंगे लेकिन केवल तुष्टिकरण के लिए ऐसा नहीं करेंगे।