TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘शवों के लिए धक्के खाने पड़ रहे’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतक अयूब के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Ahemdabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों शव लेने के लिए परिजनों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए एक शख्स का दर्द छलका गया, जो अपने भांजे और उसके परिवार के पार्थिव शरीर लेने अहमदाबाद पहुंचा, लेकिन 2 दिन बाद भी उसे राहत नहीं मिली है।

Ahemdabad Plane Crash Update: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 275 हो गई है। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों के अलावा MBBS के स्टूडेंट्स और आम नागरिकों की भी मौत हुई थी, क्योंकि एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर प्लेन रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर जमीन पर गिरा था। विमान में आग लग गई थी और लोग जिंदा जलकर मारे गए थे। शव बेहद बुरी हालत में मिले कि उनकी शिनाख्त करने के लिए परिजनों के DNA सैंपल लेने पड़ रहे हैं, लेकिन हादसा पीड़ितों के परिजनों को शवों के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले आयूब और उसके परिवार के शव लेने आए परिवार ने गुजरात अस्पताल के डॉक्टरों और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि DNA सैंपल दिए 48 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है। मुंबई से आए हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं कि रिपोर्ट आएगी, तभी तो शव सौंपे जाएंगे। शव पहले से खराब हालत में हैं और 48 घंटे में उनकी हालत और खराब हो गई होगी। डॉक्टर्स और अस्पताल प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। 2 दिन से यहां पड़े हैं, लेकिन रिपोर्ट कब आएगी, कहां आएगी, कौन देगा‌? कुछ भी नहीं पता। किसी तरह की कोई व्यवस्था यह देखने को नहीं मिल रही। बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ होते ही फ्लाइट क्रैश हो गई। अब हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन मृतकों के परिजनों को अपनों की पार्थिव देह के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। देखें मामले पर News24 की स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---