75th Independence day 2022: सीएम केजरीवाल बोले-तिरंगे का शहर बन गई दिल्ली
नई दिल्ली: लोग आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हमने राष्ट्रीय राजधानी में 500 जगहों पर राष्ट्रीय झंडे लगाए हैं। इसी वजह से दिल्ली तिरंगे का शहर बन गया है। आगे अपने संबोधन में सीएम बोले की आज हमने 25 लाख बच्चों को तिरंगे बांटे हैं।
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाने की अपील की। दिल्ली में अलग-अलग चिह्नित 100 विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित किए जा रहें हैं। यहां 25 लाख राष्ट्रीय ध्वज वितरण किए गए हैं।
राष्ट्र के लिए प्रतिज्ञा
इससे पहले राष्ट्रीय मुद्दों को उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि भारत तब तक दुनिया का नंबर एक देश नहीं बन सकता जब तक हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नागरिक को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा, हर घर में बिजली और पानी की आपूर्ति, हर युवा को रोजगार और महिलाओं को रहने के लिए एक सुरक्षित माहौल न मिले।
130 करोड़ एक साथ आएं
सीएम ने कहा था कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ आना चाहिए और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.